रोजगार व स्वरोजगार चाहने वाली इंटर पास छात्राओं व महिलाओं के लिए खुशखबरी है। यदि आप नौकरी पाने या स्वरोजगार कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं तो आपको छह माह का ओरनामेंटल फीश कल्चर, वर्मी कंपोस्ट व मशरूम कल्चर सर्टिफिकेट कोर्सों में कम से कम एक कोर्स करना होगा। यह सर्टिफिकेट कोर्स पाने के लिए श्रीकृष्ण महिला कॉलेज अवसर दे रहा है। छह माह तक सैद्धांतिक व प्रायोगिकी की ट्रेनिंग दी जाएगी। पास होने पर एलएमएनयू की ओर सर्टिफिकेट दिया जाएगा।यह जानकारी श्रीकृष्ण महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ.स्वप्ना चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कोर्स में नामांकन के लिए 30-30 सीट निर्धारित हैं। इसके लिए मात्र पांच हजार रुपये फी रखे गये हैं। यह जरूरी नहीं है कि यहां सिर्फ महिला कॉलेज की छात्राएं ही नामांकन ले सकती हैं बल्कि किसी भी कॉलेज से जो सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त है व इंटर पास हैं तो वह आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर मशरूम व वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन व सेल भी शुरू हो चुका है। प्राचार्या ने बताया कि जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तीनों सर्टिफिकेट कोर्स मील के पत्थर साबित होंगे। तीनों कोर्सों की बेहतर पढ़ाई से लेकर तकनीकि व वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी देने के लिए डॉ. शिखा चौधरी के रूप में कॉलेज को एक बेहतर शिक्षक मिला है। छात्राओं को 120 दिन वर्ग करना अनिवार्य होगा। ट्रेनिंग लेने के बाद घर बैठे ही स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। मौके पर डॉ. विजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. शिखा चौधरी, डॉ. रूमा कुमारी, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. रानी कुमारी, कमल नयन कुंवर, प्रधान लिपिक नीना यादव आदि थे।
Post A Comment: