लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा रैंप पर खूबसूरत दुल्हन के जोड़े में रैंप पर उतरीं। वैलेंटाइंस डे पर मलाइका लाल लहंगे में काफी सुंदर नजर आ रही हैं। लहंगे में सिल्वर वर्क किया गया है। एक्सेसरीज में मलाइका ने चोकर नेकपीस पहना हुआ है, जिसमें काफी सारे गेमस्टोन लगे हैं। ये सुंदर सा चोकर नेकपीस उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट एक्सेसरीज है।
हेयर स्टाइल में मलाइका ने लूज मेसी बन बनाया हुआ है। हाइलाइटर रोजी चीक्स और पिंक न्यूट्रल लिपिस्टिक उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। मलाइका अरोड़ा ने डिजाइनर Varun Chakkilam के लिए रैंप वॉक किया।
लैक्मे फैशन वीक 2019 में रैंप वॉक के दौरान मलाइका ने हाई स्लिट स्कर्ट और डीप नेक क्रॉप टॉप पहना था। तब भी मैरून कलर की ड्रेस में मलाइका का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा था। पिछली बार का लुक आप नीचे दी गई फोटो में देख सकते हैं-

Post A Comment: