लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां कई दशकों चला आ रहा बारावफात का जुलूस इस बार  कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के दिशानिर्देश पर नगराम व निगोहां इलाके में  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नही निकाला।

वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही रह कर मिलादुन्नबी कर सिन्नी पास पड़ोस में ही बांटी। 

बताते चलें कि नगराम और निगोहां इलाके में पिछले कई दशकों से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर बारा वफात का जुलूस बड़े ही धूमधाम से इस्लामी झंडों के साथ नारे लगाते हुए निकाला जाता आ रहा है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यह जुलूस नही निकाला गया । वही मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा घरों में ही ईदुल मिलादुन्नबी का जिक्र कर पैगम्बर का जन्मदिन मनाया। 

इस बाबत निगोहां गांव के मौलाना खतीबुल कादरी ने बताया कि कोरोना के चलते निगोहां में होने वाला बारा वफात का जुलूस नही निकाला गया सभी लोगों को घरों में ही फातिहा और मिलाद कराये 

जाने की सलाह दे दी गई थी


रिपोर्ट   शैलेंद्र शुक्ला

Share To:

Post A Comment: